Sunday, February 19, 2012

सूर्य को मजबूत करने के उपाए

दाहिंदुफक्ट्स के अनुसार- सूर्य एक मात्र  ऐसा गृह है जो हमे हर मुसीबत से बचा सकता है तथा हमें प्रतिष्ट ज्ञान व नाम दिलाता है ।सूर्य को मजबूत कैसे  करे ?



  खराब  सूर्य के लक्षण

  1. पिता से अनबन ।
  2. आखों की दिक्कत ।
  3. आत्मविश्वाश की कमी ।
  4. आध्यात्मिक विकास की  सफलता में असमर्थ होना
  5. बुजुर्ग व्यक्तियों के निरादर प्राप्त होता है ।
  6. पिता की सेहत में खराबी (अस्वस्थ शरीर )
  7. हड्डियों  में दिक्कत ।
  8. हर जगह बदनामी मिलती है ।
  9. एसिडिटी व कब्ज की समस्या ।
सूर्य को मजबूत करने के उपाए (१००%)

  1. सुबह जल्दी उठे ।
  2. (यह सूर्य उदय(लालिमा ) के १० मिनट का कार्यकर्म है )कुछ देर (१-२ मिनट )तक सूर्य के सामने खड़े हो तथा मुस्कुराते हुए सूरज को देखे । 
  3. सुबह उठकर सूर्य को जल दे । जल देते समय ॐ अदित्याये नमः का जाप करे ।
  4. मंत्र 3,11,21,51 व 108 बार  जाप  करे ।
  5. आदित्य हृदय का पाठ करे ।
  6. पिता के साथ अच्छे  रिश्ते बना कर रखे पिता को प्यार करे व सम्मान करे । पिता से प्यार व आदर प्राप्त करे ।
  7. आत्मविश्वाश की कमी को दूर करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करे ।
  8. हड्डियों  में दिक्कत को दूर करने के लिए सूर्य को जल दे व विटामिन डी प्राप्त करे ।
  9. गेहू का दान करे ।
  10. बड़ो व बुजुर्गो से स्नेह, आदर व  प्यार से बात करे ।
  11. सुबह उठ कर पिता के चरण स्पर्श करे ।
  12. आपनी वाणी में मिठास लाये व प्यार से बात करे ।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Facebook Digg Delicious Stumbleupon Favorites More