दाहिंदुफक्ट्स के अनुसार-चंद्रमा मजबूत करने से राजयोग की प्राप्ति होती है ।
चंद्रमा एक शीतलता व ममता के समान गृह है । चंद्रमा को माँ के स्वरूप मन गया है । यदि किसी व्यक्ति का चंद्रमा ख़राब है तो उसके समभंद आपने माँ से अच्हे नहीं होगे । जल तत्वा चंद्रमा का कारक है । चंद्रमा गृह भाग्य को मजबूत बनता है ।
खराब चंद्रमा के लक्षण -
चंद्रमा एक शीतलता व ममता के समान गृह है । चंद्रमा को माँ के स्वरूप मन गया है । यदि किसी व्यक्ति का चंद्रमा ख़राब है तो उसके समभंद आपने माँ से अच्हे नहीं होगे । जल तत्वा चंद्रमा का कारक है । चंद्रमा गृह भाग्य को मजबूत बनता है ।
खराब चंद्रमा के लक्षण -
- जीवन में भवनों की कमी ।
- कोई भी बेवकूफ बना देता है ।
- जल कम पीना ।
- माँ से अनबन करना ।
- माँ का साथ न होना ।
- मामा के साथ अच्छे संबंध न होना ।
- एकाग्रता में कमी होना ।
- बेचेनी व घबराहत रहना ।
- मानसिक बेचेनी बढ़ाना ।
- माइग्रैन व सर दर्द की समस्या ।
- मनोबल कम होना ।
- जल का सेवन अधिक करे ।
- चंद्रमा को शिव जी के रूप में जाना जाता है । इसलिए शिव की पूजा करनी चाहिए । यदि चंद्रमा कमजोर है तोह शिव की आराधना करे । "नमः शिवाये " का जाप ५ माला जरूर करे । अनिद्रा, अवसाद, तनाव और चिंता जेसी समस्याओ से निजाद दिलाता है । शिव चालीसा भी जरुर पढ़े ।
- "ॐ " का उचारण १० मिनट तक करे । कुछ ही दिनों में अच्छा महसूस होने लगेगा ।
- माँ का आदर व प्यार करे । अपनी जिंदगी में उसकी एहमियत रखे । बाते माँ के साथ बांटे व सलाह लेते रहे । हर कार्य में सफलता मिलेगी ।
- कैल्सियम का सेवन अधिक करे । (डाक्टर की सलाह के अनुसार)
- चन्द्र नमस्कार करे । मुस्कुराते हुए चंद्रमा को निहारे । मन में चन्द्र बीज मंत्र - " ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: " का जाप करे । (मंत्र 3,11,21,51 व 108 बार जाप करे)
- मन व मनोबल को बढ़ने के लिए चांदी की माला, अंगूठी, ठोस गोली व चैन पहने । यह मन को शांत करता है ।
- जल का सेवन चांदी के ग्लास में करे । यह व्यक्ति को शांत व उसकी भावनाओ को नियंत्रित करता है ।
- चावल, दूध, चीनी (समता अनुसार ) का दान सोमवार को करे ।
- आलोम-विलोम करने से भी चंद्रमा मजबूत होता है । मन को शांति मिलती है । शरीर में एक नयी उर्जा मिलती है । हर कार्य हो हिमत से करने का होसला मिलता है ।
- यदि माँ न हो तो माँ के समान किसी भी स्त्री कोई माँ का दर्जा व आदर दे ।
0 comments:
Post a Comment